पलाई क्षेत्र में गुलाबी सर्दी ने दी दस्तक,अलाव का सहारा लेकर नौजवान बिछा रहे हैं राजनीतिक बिसात

मदन लाल सैनी



पलाई (सच्चा सागर)क्षेत्र में गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी है। इसके चलते हुए आमजन गर्म कपड़ों में लिपटने शुरू हो गए हैं तथा सर्दी के कपड़े अपनी तिजोरी से बाहर निकल रहे हैं। वहीं रात को हल्की ठंडी सर्दी लोगों को गर्म कपड़ों में दुबकने पर विवश कर रही हैं। सर्दी के शुरू होने से आमजन रात को जल्दी ही गर्म कपड़ों में लिपट कर सो रहे हैं। वहीं सुबह -शाम के समय भगवान सूर्य नारायण की तल्खी भी कम हो गई है। जिससे सुबह-शाम सर्दी बढ़ रही है। तापमान में कमी के चलते हुए किसानों को फसलों में फायदा होने की संभावनाएं बन गई हैं।गुलाबी सर्दी के दस्तक देने से नौजवान युवा अलाव जला कर राजनीतिक बिसात बिछाने में जुट गए हैं। 

फोटो केप्सन31पीएल01,02,पलाई कस्बें में गुलाबी सर्दी के चलते हुए नगर फोर्ट रोड़ पर अलाव का सहारा लेकर राजनीति बिसात बिछाने में जुटे नौजवान।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने