भाजपा टिकट के दावेदारों से लिए आवेदन 5 जिला परिषद व 21 पंचायत समिति सदस्यों के लिए जताई दावेदारी

- सुरेश फागणा 



निवाई(सच्चा सागर)। पंचायत समिति जिला परिषद सदस्य चुनाव को लेकर शुक्रवार को श्याम वाटिका में भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, टोंक जिला चुनाव प्रभारी वीरमदेव सिंह राठौड़, संयोजक गणेश सिंह राजावत, भाजपा जिला मंत्री विष्णु शर्मा, हेमराज स्वर्णकार, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अंकुर गुप्ता, नटवाड़ा मंडल अध्यक्ष दयाराम जाट, डांगरथल मंडल अध्यक्ष मदन लाल सैनी, अरनिया मंडल अध्यक्ष देवराज गुर्जर, भाजपा नेता नरेंद्र सिंह नाथावत, महामंत्री बुद्धराम मीणा गोरधनपुरा की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं से टिकट के लिए आवेदन लिए गए। इस दौरान टिकट के लिए आवेदन करने वाले दावेदारों में भारी जोश देखा गया। जो अपने समर्थकों के साथ बायोडाटा लेकर पार्टी पदाधिकारियों को अपनी-अपनी जीत के समीकरण बताते हुए दावेदारियां जता रहे थे। इस अवसर पर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि टिकट मांगने का सबको अधिकार है, लेकिन जिताऊ और टिकाऊ को टिकट मिलने के बाद एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी को जीता कर विजय पताका पर आने के लिए कार्यकर्ताओं को कमर कस लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है गहलोत सरकार ने चुनाव में किया प्रदेशवासियों से एक भी वादा पूरा नहीं किया है। जबकि भाजपा की मोदी सरकार ने देश में ही नहीं पूरी दुनिया में विकास के लिए ख्याति प्राप्त कर ली है। इस अवसर पर भाजपा नेता  रामफूल टोडवाल, सरपंच रमेश यादव, शंकर काका, मंजू बलाई, सुरज्ञान सिंह खाटरा, राजाराम जाट, देवालाल गुर्जर, कमलेश चावला, रामप्रसाद, भागचंद जैन, सौभाग खंगार, अमर सिंह, बाबूलाल गुर्जर, राम रतन सहित बड़ी संख्या में दावेदार एवं उनके समर्थक मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने