चौथमाता के दरबार मेंखण्डार विधायक अशोक बैरवा ने धोक लगा अमन चैन एवं सुकाल के लिए दुआ की

 



सवाईमाधोपुर (सच्चा सागर) प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री खण्डार विधायक अशोक बैरवा ने आज विजयदशमी के अवसर पर चौथमाता के दरबार मंें मां के दर्शन कर धोक लगाई एवं प्रदेश मे अमन चैन एवं सुकाल की कामना की ।

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं मंत्री रहे अशोक बैरवा रविवार विजयदशमी के अवसर पर चौथमाता के दरबार में अपने समर्थको के साथ दर्शन के लिए पहुंचे । जहां मातेश्वरी के दर्शन कर धोक लगाकर प्रदेश में अमन चैन के लिए दुआ की तथा क्षेत्र में सुकाल की कामना की ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने