थानों के सामने से गुजर रहे हैं अवैध बजरी से भरे डंपर, अवैध बजरी रोक अभियानों की उड़ रही है धज्जियां, सख्त कारवाई नहीं होने से कारोबारियों के हौसले बुलंद

 


जयपुर ( सच्चा सागर) सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद भी उच्च प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन की लापरवाही-अनदेखी के चलते हुए अवैध बजरी खनन परिवहन जोरों पर चल रहा है। ऐसा ही एक मामला जयपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र फागी का सामने आया है। जिनके सामने से अवैध बजरी से भरा डम्पर गुजर रहा है।जो उच्चाधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन की सख्ती की एवं अभियानों की पोल खोल रहा है। वहीं उच्चाधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन पर भी प्रश्न वाचक लगा रहा है? इस मामले से ऐसा लग रहा है कि जिन पर रोक लगाना शायद उच्चाधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन की  बसकी नहीं रही है।ज्ञातव्य रहे कि इस समय अवैध बजरी पर रोक हेतु अभियान चल रहे हैं। फिर भी पुलिस थानों की नाक के नीचे से अवैध बजरी से भरे डम्पर गुजर रहे हैं।जब जयपुर ग्रामीण क्षेत्र की थानों की यह हालत है तो ग्रामीणों के थानों की क्या हालत होगी?इस थाने के सामने से गुजर रहे डम्पर से यह प्रतित हो रहा है कि अवैध बजरी पर रोक हेतु चल रहा अभियान कहां तक सफल हो रहा है? यदि थानों एवं उच्चाधिकारियों का यही रवैया रहा तो दिनदहाड़े बजरी परिवहन पर रोक लगाना असंभव हो जाएगा और अवैध बजरी खनन का कारोबार करने वाले का हौंसला बुलंद बनता चला जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने