नकदी व घरेलू सामान जलकर राख

 -कालूराम


पराना ( सच्चा सागर) न्यूज क्षेत्र ग्राम पंचायत का गांव वजीराबाद मे एक व्यक्ति के घर मे आग लग जाने से लाखो का सामान व नकदी जलकर राख हो गई ग्रामीणो ने बताया कि सोमवार को करीब 5 से 6 बजे के बीच गांव के ही कैलाश मीणा के घर मे रसोई गैस के सलेन्डर से रिसाव होने से आग लग गई जिससे सलेन्डर भभक गया हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से बहुत प्रयास करने पर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक घर मे रखा सारा सामान कपडे अलाज नकदी गहने सब जलकर राख हो गए थे । मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई थी बाद मे पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने