निमोला के अनिल को मिला सम्मान |

- सुरेश फागणा


 टोंक (सच्चा सागर) राजस्थान सरकार के आरएसईआरटी के द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रशिक्षण में  सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर अनिल कुमार गौतम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | अनिल टोंक जिले के निमोला गांव निवासी हैं और वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धरबला, जिला बाड़मेर में तृतीय श्रेणी शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, यह प्रशिक्षण होनहार राजस्थान कार्यपुस्तिका विषय पर आधारित था |

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने