अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओ को किया सम्मानित

 


लोकेश कुमार गुप्ता




चाकसू (सच्चा सागर )भावी निर्माण सोसायटी चाकसू सी आई आई व सी एल पी के वितिय सहयोग व समर्थन से चलाई जारही सामुदायिक सहभागिता उत्थान कार्यक्रम के तहत ग्रामीण परिवेश की बालिकाओं में छुपी हुई प्रतिभा एवम् दक्षताओं को  निखार कर उनकी रूचि के अनुसार संबल देने का कार्य करती है आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर संस्था द्वारा घुमंतु परिवार व गांवों में भी है प्रतिभा  कार्यक्रम कर प्रतिभावान छात्राओं को संबल देने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें घुमंतु समुदाय की बालिका ने नारा लेखन कर नारे बोलते हुए चस्पा किया

और बालिकाओ ने बताया कि हमारे गांव व डानी में महिलाओं व बालिकाओं की शैक्षिक स्तर बिल्कुल ना के बराबर है।तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी नहीं है।एवम् कई समस्याओं के चलते लोगों का जीवन यापन सुविधा जनक नहीं है।संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग करने  की वजह से ही 

ये बालिकाएं शिक्षा से जुड़ रही है।कार्यक्रम समन्वयक रमा शर्मा ने बताया कि गांव में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें तराशने की जरूरत है और ये कार्य संस्था कर रही है।निवाई ब्लॉक की जुगलपुरा ग्राम पंचायत में जनताकॉलोनी,

लालवाडी पंचायत में करीम बख्श की ढाणी, कमाल की ढाणी की घुमंतु समुदाय की बालिकाओ द्वारा नारा लेखन,कोरोणा को लेकर प्रश्नोत्तरी तथा  नृत्य प्रस्तुत कर यह साबित किया कि गांव में गरीब परिवारों में भी प्रतिभाएं होती है।कार्यक्रम समापन पर सभी बालिकाओं को बिस्किट दिए गए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने