धनंजय मीणा को जेईई एडवांस आईआईटी में मिली 144 वी रैक

 

लोकेश कुमार गुप्ता



चाकसू (सच्चा सागर )विरष्ठ सहायक चौथमल मीणा,अध्यापिका रामकली मीणा के पुत्र धनंजय मीणा को जेईई एडवांस आईआईटी में 144 वी रैक प्राप्त हुई है।धनंजय मीणा द्वारा यह उपलब्धि सीनियर सेकेंडरी क्लास में अध्ययन करने के साथ ही प्रथम प्रयास में कम उम्र में रैक प्राप्त की है।कोटखावदा क्षेत्र के हरिपुरा निवासी धनंजय मीणा पहले युवा है।जिसके द्वारा जेईई एडवांस आईआईटी में 144 रैक लाकर कोटखावदा क्षेत्र का मान बढ़ाया गया है। जेईई एडवांस आईआईटी में सलेक्शन होने पर धनंजय मीणा ने कहा कि उसके द्वारा यह सफलता सिनियर क्लास में अध्ययन करने के साथ साथ तैयारी करते हुए प्रथम प्रयास धनंजय ने इस सफलता का श्रय उनके माता -पिता व गुरुजनों द्वारा प्रोत्साहित करने के बाद किए गए इस दौरान क्षेत्र में 144 वी रैंक प्राप्त करने पर पूर्व पार्षद सुरेन्द्र सावरिया,राजराम गुर्जर, कालराम पोसवाल,शिवराज,रामप्रसाद,

सहित आदि लोगो ने बधाई दी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने