बजरी ट्रैक्टर 16 वर्षीय बालका को रौंद दिया पूर्व संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल ने मृतक के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा,थाना स्टाफ निलम्बित सहित कई मांगांें को लेकर मौके पर अडे,वार्ता जारी

 - सुरेश फागणा


सवाई माधोपुर (सच्चा सागर)  बजरी खनन माफियाओं के टेªक्टरों की रफ्तार ने सोमवार को लालसोट तहसील के तला गांव में एक 16 वर्षीय बालक को रौंद दिये जाने से असामायिक मौत हो गई । जिससे उत्तेजित ग्रामीणों ने घटना स्थल को घेर लिया तथा शव का उठाने से मना कर न्याय की मांग की।

उत्तेजित ग्रामीणों ने राज्य के पूर्व संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल को घटना स्थल पर बुला लिया । वे मौके की नजाकत को देखते हुए तत्काल लोगों के बीच पहुंचे एवं पीड़ित परिवार को ढ़ाढ़स बंधाया तथा प्रशासन से पीड़ित को उचित न्याय को लेकर घटना स्थल पर बैठ गये।

पूर्व संसदीय सचिव गोठवाल ने तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की कि टेªक्टर चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो,मृतक के परिजनों को 25 लाख रू. का मुआवजा दिया जाए तथा समस्त थाना स्टाफ को निलम्बित किया जाए सहित कई मांगे रखी । वही उन्होने चेताया कि यदि मांगें स्वीकार नही की गई तो हाईवे को जाम किया जाएगा ।

उन्होने बताया कि कांग्रेस के कुराज मे अपराधों में लगातार वृद्धि हुई हैं ,थाने अपराधियों की शरणगाह बन गये है। दलितों, महिलाओं पर अत्याचारों में बढ़ोत्तरी हुई हैं पर पुलिस रोकथाम करने में पूरी तरह से नाकाम रही हैं। राज्य में आदमी को जिन्दा जला दिया जाता हैं । बजरी खनन को रोकने में पूरी तरह से असफल हुए है। दबंग गरीबों को परेशान कर रहे हैं पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना देख रहा हैं जो भाजपा कतई बर्दाश्त नही करेगी ।

पूर्व संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल से प्रशासनिक अधिकारी बातचीत कर रहे हैं तथा न्यायोचित मांगों के लिए स्वीकार करवाने पर अडे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने