शिवराज मीना
अलीगढ़/उनियारा,(सच्चा सागर)। अलीगढ़ कस्बे में रविवार देर शाम-रात को तीन मित्र युवकों ने सड़क पर पड़े मिले मोबाईल को उसके मालिक को पहुँचाकर ईमानदारी का परिचय दिया है।
जानकारी के अनुसार अलीगढ़ कस्बे के युवक रोहित चतुर्वेदी, सक्षम गौत्तम व हनुमान चौधरी रविवार देर शाम-रात को अपने घर से पैदल पुलिस थाने के पास तिराहे से उनियारा मार्ग की ओर घूमने निकले। जहाँ पर पैदल घूमने जा रहे तीनों युवको को उनियारा सडक मार्ग पर रैगरों के मौहल्ले के पास स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के सामने एक मोबाइल पड़ा मिला। रास्ते में पड़े मिले मोबाईल को तीनों युवक अलीगढ़ पुलिस थाने में लेकर पहुँचे। पुलिस थाने में डयूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल रूकमकेश मीणा की मौजूदगी में मोबाईल मालिक का पता लगाने पर उक्त मोबाईल अलीगढ़ निवासी रामदेव बैरवा का होने की जानकारी मिलने पर उन्हें सूचना देकर पुलिस थाने में बुलाकर कांस्टेबल रूकमकेश मीणा की मौजूदगी में युवक रोहित चतुर्वेदी, सक्षम गौत्तम व हनुमान चौधरी ने मालिक को मोबाईल लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। तीनों युवकों की इस मानवीय ईमानदारी के परिचय को सुनकर कस्बे में हर कोई इंसान उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा करता नजर आ रहा है।
