पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध बजरी से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर चालकों को किया गिरफ्तार, - बजरी की रैकी करने के आरोप में दो जने गिरफ्तार, एक बोलेरो व बाईक भी जब्त

 


- शिवराज मीना





अलीगढ़/उनियारा,(सच्चा सागर)। सुप्रीम कोर्ट के बजरी खनन पर रोक के बावजूद भी अवैध बजरी खनन को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक टोंक ओमप्रकाश मेघवाल के आदेशानुसार उनियारा पुलिस उपाधीक्षक राजेश मलिक के निर्देशन में अवैध बजरी खनन व परिवहन की धरपकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत उनियारा पुलिस वृत क्षेत्र के अलीगढ़ थाना पुलिस ने रविवार सुबह अवैध बजरी का परिवहन करने पर दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर दो ट्रैक्टर चालकोंं को गिरफ्तार किया गया है। वहींं पुलिस ने बजरी परिवहन की रैकी करते पाये जाने पर दो जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बोलेरो व एक बाईक भी जब्त की गई है। अवैध बजरी खनन के परिवहन पर पुलिस की कार्यवाही के बाद बजरी माफियाओं में अचानक से हड़कम्प मचता हुआ नजर आया तथा बजरी माफिया थाने के इर्दगिद मण्डराते नजर आये।

अलीगढ़ थानाप्रभारी शिवजीराम गुर्जर ने बताया कि थाना पुलिस द्वारा रविवार सुबह क्षेत्र के आमली मोड़ सड़क मार्ग चौराहे पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान पुलिस को अवैध बजरी खनन से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली आते दिखाई दिये। इस दौरान पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान अवैध बजरी खनन कर ले जा रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर ट्रैक्टर चालक लेखराज (28) पुत्र रामजस निवासी केरोद थाना बनेठा व कमलेश (33) पुत्र बन्नालाल निवासी कुण्ड़ेर थाना बनेठा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा जब्त किये गये अवैध बजरी से भरे दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियोंं को पुलिस थाने में लाया गया। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 41, 42,77 व अपराध धारा 188, 379 आईपीसी के तहत ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहींं पुलिस ने पंचायत समिति के सामने व चौरू बाईपास पर अवैध बजरी परिवहन की रैकी करते पाये जाने पर चांदमल (23) पुुत्र जगराम निवासी आसलगांंव थाना अलीगढ़ तथा मनराज (28) पुत्र किस्तूूूरचन्द निवासी बन्देड़िया थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाईमाधोपुर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर रैकी के दौरान उपयोग में ली गई एक बोलेेरो व एक बाईक को कागजात के अभाव में जब्त किया गया है। 



फोटो-केप्शन, अलीगढ़। अलीगढ़ थाना पुलिस द्वारा रविवार सुबह नाकाबंदी के दौरान अवैध बजरी खनन कर ले जा रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को किया जब्त। 


फोटो-केप्शन, अलीगढ़। अलीगढ़ थाना पुलिस ने रविवार को नाकाबंदी के दौरान अवैध बजरी खनन के परिवहन की रैकी करने के आरोप में दो जनों को किया गिरफ्तार।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने