मांगों के समाधान को लेकर शिक्षक संघ ने पोस्ट कार्ड अभियान की शुरूआत कर मांगों को लेकर कराया विरोध दर्ज

 

शिवराज मीना



अलीगढ़/उनियारा,(सच्चा सागर )। अलीगढ़ कस्बा स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय व क्षेत्र के बिलोता गाँव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा उनियारा की ओर से राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिलाध्यक्ष टोंक मोहरसिंह गुर्जर, उनियारा तहसील अध्यक्ष हंसराज तंवर व मंत्री राजेन्द्र सिंह गौड़ व कोषाध्यक्ष आशाराम मीना के नेतृत्व में पोस्ट कार्ड अभियान की शुरूआत कर वेतन कटौती सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध दर्ज कराया गया। 

जानकारी के अनुसार राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के टोंक जिलाध्यक्ष मोहरसिंह गुर्जर ने बताया कि शिक्षकों का मार्च 2020 का स्थगित वेतन व समर्पित अवकाश का भुगतान करने व सितम्बर माह से महिने में एक दिन के वेतन कटौती के विरोध में पोस्ट कार्ड अभियान के तहत राज्य-सरकार के प्रति विरोध दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि मांगों के समाधान को लेकर पूर्व में भी शिक्षक संघ की ओर से जिला कलेक्टर टोंंक व जिले के समस्त उपखण्ड़ मुख्यालय पर उपखण्ड़ अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चूका है। मांगों को लेकर विरोध अभियान का यह चौथा चरण है। साथ ही बताया कि मांगों के समाधान को लेकर अब तक भी राज्य-सरकार के नहीं चेतने पर मजबूरन शिक्षकों को सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करने को मजबूरन होना पड़ेगा। इस अवसर पर संंघ के पदाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा, जयचंद मीना, पायल पाटीदार, सीताराम मीना, रामप्रसाद मीना, मथुरालाल मीना, रामसिंह मीना, रामप्रसाद मीना, राकेश मीना, कमलेश वर्मा, माया सैनी, सावित्री गौतम सहित अन्य शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने