कार्तिक पूर्णिमा पर कल्याण जी की सजाई झांकी

 


राजेश सैन



 बनेठा (सच्चा सागर) कस्बे मे शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर समूचा मंदिर परिसर कल्याण जी महाराज के जयकारो से गूंज उठा । मंदिर मे दिनभर सोशल डिस्टेसिग के साथ श्रदालुओ की आवाजाही रही । इस अवसर पर श्रीकल्याण जी महाराज की आकर्षक झांकी सजाई गई । ग्रामीणो मे ऐसी मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से कल्याण जी के दरबार मे ढोक लगाता है उसकी मनोकामना कल्याण जी महाराज जरूर पूरी करते है । कार्तिक पूर्णिमा पर शनिवार को श्रदालुओ ने मन्दिर मे मस्तक टेककर मनौतिया मांगी । गौरतलब है कि मंदिर परिसर मे हर पूर्णिमा को आसपास के कई गांवो के लोग यहा  दर्शनार्थ आते है और मत्था टेकते है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने