- सुरेश फागणा
निवाई (सच्चा सागर) नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश में 31अक्टूबर को नेहरू युवा शक्ति मंडल बृजलालपुरा द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमेभारत सरकार की गाइडलाइन के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नेहरू युवा शक्ति मण्डल के सदस्यों को सतकर्ता की शपथ दिलाई। जिसमे बताया गया कि कोरॉना महामारी से लड़ने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा,और जागरूक रहना होगा। जब तक दवाई नहीं तब तक डीलाई नहीं। बाहर निकलते समय मास्क लगा कर निकले एवम् दो गज की दूरी बनाए रखें हमेशा सैनिटाइज का उपयोग।जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करेंगे ना तो रिश्वत देंगे ना ही लेंगे जनहित में कार्य करेंगे भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट एजेंसी को देगे। उसमे उपस्थित युवा मंडल के अध्यक्ष शिवराज गोमिया सुरेश बेनीवाल राकेश बैरवा गणेश बैरवा बंशी बैरवा अभिनव बैरवा रोहित बैरवा सावरमल बैरवा मण्डल के आदि सदस्य उपस्थित थे।
