सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई

 



राजेश सैन


बनेठा (सच्चा सागर) उपतहसील मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलो मे स्थित सरकारी एंव गैर सरकारी विधालयो मे शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप मे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । इस अवसर पर राउमावि बनेठा तथा रुपपुरा मे सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्वलित करके वक्ताओ द्वारा उनके द्वारा बताये गये एकता के मार्ग पर चलने का आव्हान किया गया । इस दौरान सरदार पटेल जी की जीवनी पर प्रकाश ड़ालते हुए प्रधानाचार्य हरि प्रसाद मीना द्वारा सशक्त भारत समर्थ भारत की सभी अध्यापको को शपथ दिलाई गई । विद्यालय मे प्रधानाचार्य हरि प्रसाद मीना ने कार्यक्रम का संचालन कर एकता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला । इस दौरान व्याख्याता लादूराम बैरवा , किशन लाल चौधरी ,भैरू लाल रेगर, हेमलता चौपड़ा ,वरिष्ठ अध्यापक चेतन कुमार जैन , फोरू लाल मीना विनोद शर्मा ,शारिरिक शिक्षक सुरेश चंद्र कंवरिया सहित सभी अध्यापक  उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने