-राजेश सैन
बनेठा (सच्चा सागर) उपतहसील मुख्यालय पर दशहरा पर्व रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस बार पहली बार भगवान राम का विजयी जुलूस कोरोना महामारी को लेकर नही निकाला गया केवल रस्म अदायगी के लिए श्री कला कीर्तन मंडल के तत्वावधान मे कोरोना महामारी एडवायजरी की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ रावण के पुतले का दहन कर साठ वर्ष पुरानी परंपरा निभाई गई । इस बार ग्रामीणो को भगवान् राम का जुलूस दिखाई नही दिया जिससे ग्रामीण मायूस रहे । शाम को भीड भाड़ होने से पहले ही रावण के पुतले का दहन कर दिया गया ।
