राजेश सैन
बनेठा(सच्चा सागर) उपतहसील मुख्यालय पर तेजाजी के चौक मे श्री कला कीर्तन मंडल के तत्वावधान मे आयोजित नौ दिवसीय अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति कार्यक्रम रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया जिसमे पंडिताचार्य अनिल कुमार शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कुण्ड़ो मे आहुतिया देकर विश्व शांति की कामना की गई । नौ दिवसीय अखंड रामायण पाठ के समापन पर रामलीला रंगमंच के सामने पडिंताचार्य अनिल कुमार शास्त्री ने सरपंच सुभद्रा मीना समाजसेवी ओमप्रकाश मीना कमल माली विनोद कुमार शर्मा एंव राजेन्द्र कुमार सैन ने दम्पत्तियो सहित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कुण्ड़ो मे आहुतियां दी । गौरतलब है कि इस बार कोरोना महामारी को लेकर रामलीला आयोजित नही की गई । रामलीला के स्थान पर नौ दिवसीय अखंड रामायण पाठ आयोजित कर पूर्णाहुति कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसके बाद महाआरती उतारकर कन्याओ को प्रसादी ग्रहण करवाई गई ।
