रवी शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर) उपखंड क्षेत्र के पचेवर थाना पुलिस ने ऑपरेशन आवाज अभियान के तहत पीएचसी नगर में बैठक आयोजित कर महिलाओं को कानून संबन्धित जानकारी दी। पचेवर थाना पुलिस के बीट कांस्टेबल रितेश ओला व देवीशंकर गुर्जर ने बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी को ऑपरेशन आवाज के दौरान महिलाओं को अत्याचार, दुष्कर्म संबंधी कानूनों के बारे में जानकारी दी तथा उन्हें कानून द्वारा दिए गए अधिकारों के बारे में अवगत करवाया। बीट कांस्टेबल रितेश ओला ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के साथ बढ़ते गंभीर अपराधों में कमी लाने के लिए ऑपरेशन आवाज अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत महिला अपराध में कमी लाने, महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, महिला सुरक्षा व सम्मान का भाव जागृत करने, कानून के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है ।
