- सुरेश फागणा
निवाई -(सच्चा सागर) सीदड़ा मैं नन्द घर सास बहू समन्वय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें वेदांता के द्वारा चलाया जा रहा नंद घर प्रोजेक्ट के कलेक्टर कोऑर्डिनेटर ज्योति सेन ओर एएनएम मुकेश क मुकेश कवर और आई सी डी एस कि एल एस अंजली पाठक के द्वारा सभी सांसों को अपनी बहुओं की गर्भावस्था के दौरान किस प्रकार से देखरेख करनी चाहिए उसके बारे में सभी सांसों को जो वहां उपस्थित थी उन्हें गर्भावस्था के दौरान अपनी बहू की देखरेख किस प्रकार करनी चाहिए इसके बारे में बताया गया इसी बैठक में किशोरी बालिकाओं और महिलाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया जिसमें 18 बेनिफिशियरी उपस्थित रहे।