- मदन लाल सैनी
उनियारा (सच्चा सागर)के उपखण्ड में निजी शिक्षण संघ ब्लॉक उनियारा द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उनियारा उपखण्ड अधिकारी रजनी मीणा को राजस्थान के निजी विद्यालयों में पढ रहे लाखों बच्चों एवं उसमें कार्यरत कर्मचारियों की ओर से सरकार का ध्यान आकर्षित करवाने हेतु ज्ञापन सौपा गया | जिसमे निजी विद्यालय के संचालको ने आर्थिक पैकेज़ हेतु मुख्यमंत्री से मांग की | निजी शिक्षण संघ ब्लॉक उनियारा केअध्यक्ष भीमसिंह गौड़ व संगठन के जिलाध्यक्ष महेश त्रिपाठी ने बताया कि विगत आठ माह से शिक्षण संस्थाए बंद पडी हुई है। आगेभी पता नही कब तक बंद रहेगी | विद्यालय बंद रहने से उसमें कार्यरत कर्मचारी व संचालको के सामने आर्थिक स्थिति उत्पन्न हो गई | विद्यालय बंद रहने से लाखों बच्चों की पढाई बाधित हो रही है। लेकिन निजी विद्यालयों के प्रति सरकार का ध्यान अभी तक आकर्षित नहीं ही हुआ है।निजी शिक्षण संघ के मिडिया प्रभारी हरीश जैन बनेठा ने बताया कि गाडियों की किस्ते,भवन किराया आदि का कर्जा अधिक हो गया हैं।यहाँ तक की बिजली,नल के कनेक्शन कटने की नौबत आ गई है। सरकार द्वारा सभी वर्गो को ध्यान में रखा गया। लेकिन निजी विद्यालय भी सरकार का अंग हैं। परन्तु इस ओर सरकार का ध्यान नही हैं। निजी शिक्षण संघ उनियारा के महामंत्री रामदयाल जांगिड ने बताया कि शिक्षामंत्री द्वारा जारी बयानों में बार बार कहा गया कि लघु व मध्यम दर्जे के विद्यालयों का विशेष ध्यान रखा जायेगा।लेकिन अभी तक इस ओर सरकार का ध्यान नही हैं।ज्ञापन में बताया गया कि आर.टी.ई का सत्र 2019-20 तक का बकाया भुगतान शीघ्र दिलावाय़ा जावे एवं साथ ही विद्यालय को खोलने की प्रक्रिया शीघ्र की जावे। ज़िससे बच्चों की पढाई सूचारू हो सके |निजी शिक्षण संघ ब्लॉक उनियारा ने सरकार से मांग कि वह निजी विद्यालयों को आर्थिक पैकेज़ की घोषणा करे।ज़िससे विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन दे सके।इस दौरान कन्हैया लाल धाकड ककोड़, नरेन्द्र बराला , राजेन्द्र शर्मा बालिथल, प्रवीण पांडेता,भवानी शंकर दाधिच,चेतन जैन सुंथडा, संजय शर्मा,दिनेश देवंदा बनेठा सहित कई निजी विद्यालयों के संचालकगण उपस्थित थे !