लोकेश कुमार गुप्ता
चाकसू (सच्चा सागर )कोरोना वायरस महामारी में राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय के कोरोना वारियर्स फार्मासिस्ट ओमप्रकाश मीणा ने राजकीय सेटेलाईट चिकित्सालय चाकसू मे आये हुए।मरीजों को जागरूक करने पर कोरोना वारियर्स फार्मासिस्ट ओमप्रकाश मीणा ने कोरोना महामारी में एक अहम करमवीर योद्धा की भूमिका निभाई है।कोरोना महामारी में अपनी जान-जोखिम में डाल कर घर-परिवार की चिंता किए बगैर इस महामारी में अस्पताल मे आये हुए मरीजों को दवा वितरित की ।जिसके लिए बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन शाहिद असन, एडवोकेट एवं बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन जी.डी बंसल एवं महात्मा गांधी ग्रुप ऑफ कॉलेज साइंसेस के डायरेक्टर अजय डी अग्रवाल,अजय बंसल चेयरमैन, डॉ सब्बीर खान प्रिंसिपल द्वारा महात्मा गांधी ग्रूप ऑफ कॉलेजेस ने महात्मा गांधी की 151 वी जयंती पर कोरोना योद्धा फार्मासिस्ट को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इस कोरोना महामारी में जिस प्रकार सभी फार्मासिस्ट हर प्रकार से कोरोना को लेकर डटकर अपना कर्तव्य निभा रहे है उसी प्रकार अस्पताल मे फार्मासिस्ट ने भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।इस विकट परिस्थिति में सभी मरीजों को दवा बाँटने के लिए जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है।महात्मा गांधी ग्रूप ऑफ कॉलेजेस ने कोरोना योद्धा फार्मासिस्ट को इस सम्मान समारोह के दौरान फार्मासिस्ट मीणा के हाथ सेनेटाइसज के तदोपरांत शारीरिक दूरी की पालना करते हुए सम्मानित किया और कहा कि इस कोरोना जैसी महामारी में आप सभी के जज्बे को सलाम करते है । कोविड-19 में देश की सेवा में अपनी मिसाल कायम करने वाले राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय चाकसू में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत ओमप्रकाश मीणा को भी कोरोना वॉरियर्स के रूप में लगातार अपनी सेवाएं देने के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी ग्रूप ऑफ कॉलेजेस ने कोरोना योद्धा फार्मासिस्ट को प्रशस्ति पत्र देकर इन्हें सम्मानित किया गया ।
