जल्दी ही विकास की राह पकड़ेगा चाकसू- विधायक वेद प्रकाश सोलंकी

 सत्यनारायण चांदा



चाकसू (सच्चा सागर)  में  विधायक वेदप्रकाश सोलंकी  ने चाकसू नगर के विकास को लेकर नगरपालिका चाकसू में अधिकारीयों व कर्मचारियो   की बैठक ली। साथ ही चाकसू में सफाई ,रोड लाईट व टूटी सड़को के नवीनीकरण के लिए  अधिशासी अधिकारी जितेंद्र मीना  को निर्देशित किया गया कि सबसे पहले मुख्य कार्यो पर भी ध्यान दिया जायेगा  जिनमे प्रमुख है । बाजार की सड़को का नवीनीकरण 

हर वार्ड के अलग सफाईकर्मी होंगे ,जिन पर एक अधिकारी मोनेटरिंग करेगा ।

सभी सार्वजनिक जगहों पर CCTV कैमरे  लगाये जायेंगे ।

अब शहर का  कचरा नाले या खाली जगह न डालकर,कचरा डिपो में डाला जायेगा । हर वार्ड के सफाई कर्मचारी के मोबाइल नम्बर वार्ड में प्रदर्शित किए जाएंगे ताकि लोग सीधा उनसे जुड़ सके।

इन सभी कार्यों को इसी सप्ताह शुरू करके विकास के कार्यो को गति प्रदान दी जायेगी  ।   ताकि चाकसू नगरपालिका को आदर्श नगरपालिका बनाने का सपना   पूरा हो सके ।  साथ ही विधायक  ने अधिकारियों के साथ कस्बे के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जहां विकास कार्य किए जाने  थे । वहां  मौका स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।

इसी के साथ ही नगरपालिका में कई सालों से  काम कर रहे कर्मचारी जो कि  स्थाई हुए है उनको स्थाईकरण का प्रमाण पत्र भी सौंपा गया  । 

 इस अवसर पर कृषि मंडी चेयरमैन चौधरी हरीनारायण चौधरी ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लल्लू लाल कुमावत ,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी  जितेंद्र मीणा  , राजेश अग्रवाल, विक्रम सांवरिया, रजत सांवरिया ,डालूराम मीणा सहित नगर पालिका के कर्मचारी गण व आमजन लोग मौके पर मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने