सत्यनारायण चांदा
चाकसू (सच्चा सागर) उपखंड क्षेत्र के कोटखावदा के रामनगर बालाजी के मंदिर में निशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें आंखों की मशीनों द्वारा जांच, निशुल्क नजर का चश्मा, मोतियाबिंद की जांच, आंखों से पानी आने की जांच, खुजली व लालपन की जांच, बी .पी. की जांच व सामान्य बीमारियों की जांच वह निशुल्क दवाइयां भी वितरण की जायेगी । वहीं आयोजन कर्ता भामाशाह व समाजसेवी भरत लाल मीणा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी रहेंगे और शिविर में कोविड-19 की सरकारी गाइडलाइन की पालना पूर्णतया की जायेगी। वही इस शिविर में आसपास क्षेत्र के कई गांवों के आम जन मौजूद रहेंगे ।
