रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर) शरद पूर्णिमा पर जन जन की आस्था का केन्द्र व विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल डिग्गीपुरी कल्याणधणी के दरबार मे मंगला आरती से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हुआ जो कि शाम तक भी जारी रहा। शरद पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने कोरोना एडवाइजरी की पालना के साथ कल्याणधणी के दर्शन कर शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया। पूर्णिमा के इस अवसर पर कल्याण महाराज की भव्य झांकी सजाई गई जो देखते ही बनती है। दिनभर कल्याण महाराज के जयकारे गुंजायमान रहे। शरद पूर्णिमा पर भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद दिखाई दी। इस दौरान प्रशीक्षु आरपीएस हर्षित शर्मा व थानाधिकारी दिनभर तैनात दिखाई दिए। सुरक्षा व्यवस्था एवं कोरोना की पालना के लिए मंदिर परिसर मे बाउंसरों की व्यवस्था भी की गई। शरद पूर्णिमा पर कल्याण महाराज को धवल वस्त्र धारण कराया गया। दर्शनो के दौरान पुष्प माला व प्रसाद पर प्रतिबंद रहा।
