खेमावास के मोहनलाल हुए सम्मानित |

  गौरीशंकर शर्मा


लालसोट (सच्चा सागर) उपखण्ड तहसील के समीपवर्ती गांव खेमावास निवासी मोहन लाल शर्मा को राजस्थान सरकार के आरएससीईआरटी द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रशिक्षण "पाठ्यचर्या एवं समावेशी कक्षा" में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया | मोहन लाल शर्मा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोलिया कोटखावदा में प्रधानाध्यापक  एवम् वरिष्ठ अध्यापक  संस्कृत के पद पर कार्यरत हैं तथा इन्होंने  (वैभवम् हितोपदेशिका) नामक संस्कृत प्रतियोगिता पुस्तक भी  लिखी है | जिसका अध्ययन करके प्रतियोगी सफलता प्राप्त कर रहे हैं |

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने