जोधपुर ACB की जयपुर में बड़ी कार्रवाई

 - सुरेश फागणा



(सच्चा सागर) श्रीगंगानगर के जवाहर नगर थाने के कांस्टेबल को किया ट्रेप। घूस लेने जयपुर आए कॉन्स्टेबल नरेश चंद मीणा को किया ट्रैप ।₹ 10 लाख घूस लेते हुए दबोचा। 16लाख रुपए ले चुके थे पहले भी राजधानी के होटल रेडिसन ब्लू में। ACB ने किया ट्रैप NDPS के मुकदमे में राहत के एवज में मांगी थी रिश्वत। श्री गंगानगर का जवाहर नगर थानाधिकारी हुआ फरार। DG बीएल सोनी, ADJ  दिनेश एमएन के निर्देश पर हुई कार्रवाई। DIG विष्णु कांत कर रहे मॉनिटरिंग ASP नरेंद्र चौधरी ने दिया कार्रवाई को अंजाम।

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने