जोधपुरीया पंचायत में कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन |

 


- सुरेश फागणा


निवाई (सच्चा सागर) ग्राम पंचायत जोधपुरिया के छोरिया गांव में फार्म फिल्ड स्कूल के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति की 50 महिलाओं और पुरुषों को खेती से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया , इस अवसर पर एग्रीकल्चर फैसीलेटर जितेंद्र बैरवा ने भूमि की तैयारी तथा समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन की जानकारी प्रदान की। सहायक कृषि अधिकारी बिंदिया मीणा ने कीट प्रबंधन और बीज की मात्रा व उपचार के बारे में बताया | कृषि पर्यवेक्षक हसीन अहमद ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी तथा इसके बाद सभी कृषको को अल्पाहार वितरण करके प्रशिक्षण का समापन किया गया |

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने