तहसील चौराहे ,मेन बाजार में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां तहसील चौराहे व सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लापरवाही ।प्रशासन हुआ उदासीन


लोकेश कुमार गुप्ता




चाकसू(सच्चा सागर )कस्बे मे  तहसील के बहार   उमड़ने वाली भीड़ से सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं हो पा रही है। ऐसे में कोरोना से बचाव होता दिखाई नहीं दे रहे हैं। यदि कस्बे मे  ऐसी ही लापरवाही बरतते रहे तो फिर कोरोना से जंग कैसे जीत पाएंगे। कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र 

उपाय हैं  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना एवं सरकार  की एडवाइजरी का ध्यान रखना।पूरा प्रशासन इस बात  को लेकर गंभीर नजर आ रहा है।एक सप्ताह से  ही कस्बे के तहसील चौराहे  पर नियमो के  पालन की धज्जियां उडाते हुए चल रही है ।लेकिन यहां पर सवेरे 6 बजे से 10 बजे तक लगने वाली मजदूरों की चौकटी सोशल डिस्टेंसिंग की खुले आम धज्जियां उडाई जा रही है।प्रशासन  कस्बे मे तो पूरा ध्यान दे रहा है लेकिन तहसील भवन के बहार की उपेक्षा की जा रही है।भीड के पास न तो मास्क नजर आ रहे और न ही उचित दूरी।ऐसे मे कोरोना वायरस के अबाध गति से फैल रहे संक्रमण को कैसे रोक पाएंगे ।तहसील भवन के बहार  इस बेतरतीब भीड को व्यवस्थित करना संभव नही है।प्रशासनिक अधिकारियों को मौके की नजाकत को देखते हुए अविलंब व्यवस्था करनी होगी। पुलिसकर्मि बाजारों में गश्त कर दुकानदारों व ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस की पालना की हिदायत दे रहे है

समाजसेवी युवा नेता शंकर गुर्जर  ने प्रशासन से लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित कराने की मांग की है। बताया कि आमजन व दुकानदारों की ओर से सरकारी एडवाइजरी की पालना नहीं किए जाने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है। कस्बे   की दुकानें पांच बजे बाद  बंद हो जाती  हैं।  यही नहीं थोक सब्जी मंडी में सुबह 5 से 8 बजे सब्जी मंडी मे भी  सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ खुलेआम उड़ाई  जा रही है। गुरुवार  को तहसील के बहार बिना मास्क के  सभी स्थानों पर भीड़ दिखाई दी। सोशल डिस्टेंस की धज्जियाँ उड़ती हुई नजर आई 


फोटो :-तहसील चौराहे पर   सोशल डिस्टेंसिंग का नही हो रही पालन।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने