चुनावों में युवाओं को मिले प्राथमिकता- आकाश

     रवि शर्मा


मालपुरा (सच्चा सागर) विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष , जिला प्रभारी मंत्री, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  को पत्र लिख कर आगामी पंचायत राज व नगर निकायों के चुनावों में  युवाओं को अधिक से अधिक टिकट देने की मांग की। गुरुवार को आकाश शर्मा ने बताया कि नवंबर माह में होने वाले पंचायत राज के जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों में युवाओं को प्रथमिकता देने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, जिला प्रभारी मंत्री रघु शर्मा, युवक कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोघरा को पत्र लिखा। 

अध्यक्ष शर्मा ने पत्र में बताया की आगामी चुनावों में विधानसभा क्षेत्र से कई युवाओं द्वारा चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे है। अगर युवाओं को टिकट दिया जाता है तो क्षेत्र के युवा कांग्रेस के साथ जुड़कर कांग्रेस को मजबूत करंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने