- राजेश सेन
बनेठा(सच्चा सागर) टोंक जिले के उनियारा उपखण्ड मुख्यालय पर निजी शिक्षण संगठन के तत्वाधान में जिला उपाध्यक्ष महेश त्रिपाठी व ब्लॉक स्तरीय निजी शिक्षण संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भीमसिंह गौड़ की अनुशंसा पर सरस्वती विद्या मंदिर बनेठा के निदेशक हरीश जैन को निजी शिक्षण संघ उनियारा के मिडिया प्रभारी , व न्यू आदर्श बाल विद्या निकेतन ककोड के संचालक रामदयाल जांगिड़ को महामंत्री पद पर सर्वसहमति से मनोनित किया गया ! मिडिया प्रभारी पद पर हरीश जैन को नियुक्त होने पर उनके मित्रो , शुभचिंतको , एवं उनियारा ब्लॉक के सभी निजी विद्यालय के संचालको में खुशी की लहर हैं ! जैन व जांगिड़ को फेसबुक , व्हाट्सएप्प, ट्विटर आदि सोशल मिडिया के ज़रिये शुभकामनाएँ दी गई ! संगठन ने नव मनोनित सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई !
