नियमितीकरण की मांग को लेकर पंचायत सहायको ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

 


 - सुरेश फागणा



टोंक  (सच्चा सागर) राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के तत्वावधान मे बुधवार को नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा गया । जिला कलेक्टर को सौंपे गए हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मे टोंक ब्लाॅक अध्यक्ष शोभाग गुर्जर ने बताया कि हम पिछले 14 वर्षो से लगातार संविदा पर कार्य कर रहे है कभी विद्यार्थी मित्र के रूप मे तो कभी पंचायत सहायक के रूप मे हर कार्य को बखूबी किया है । सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत सहायको को नियमित करने का आश्वासन देकर अपने घोषणा-पत्र मे शामिल किया था मगर अभी तक भी नियमित नही किया जा रहा है । कई पंचायत सहायको ने बताया कि मात्र छ हजार रुपये के अल्प मानदेय मे घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है इसलिए पंचायत सहायको को शीघ्र नियमित किया जाये । जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने वालो मे टोंक ब्लाॅक अध्यक्ष शोभाग मल गुर्जर, रमेश चंद कीर ,विष्णु पाटीदार, शैलेंद्र शर्मा, भगवान गुप्ता ,संजय कुमार सैन,कमलेश चंदेल सहित कई अन्य पंचायत सहायक उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने