मकराना नगर परिषद के आयुक्त को40हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोचा

- सुरेश फागणा


 जयपुर (सच्चा सागर) एसीबी की बड़ी कार्रवाई 

मकराना नगर परिषद के आयुक्त को रिश्वत लेते हुए दबोचा 

परिवादी संदीप कुमार से मांगी थी ढाई लाख रुपए की रिश्वत

 ₹40000 की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथों दबोच 

आवारा पशुओं को बाहर छोड़ने के ठेके के बिल पास करने की एवज में मांगी थी ढाई लाख की रिश्वत 

सत्यापन के दौरान ₹10000 आरोपी संतलाल ने लिए 

5 लाख रुपए का बिल पास करने की एवज में मांगी थी रिश्वत 

पहले भी ₹70000 की रिश्वत ले चुका था आरोपी संतलाल 

डीवाईएसपी जाकिर अख्तर ने की कार्रवाई 

डीजी बी एल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में हुई कार्रवाई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने