आरक्षण को लेकर युवाओं ने किया प्रदर्शन

 - सुरेश फागणा


 दौसा  ( सच्चा सागर )  आरक्षण को लेकर के लवाण में गुर्जर समाज के युवा गोपाल गुर्जर बस्सी,उम्मेद सिंह गुर्जर लवाण, दिनेश गांगलास, उदय, बन्ना, कमलेश रामसर, बहादुर रजवास, मदन दुबली, हरबाण,  मुकेश रामसर, घनश्याम रामसर, सचिन हिंगोटिया, सहित समाज के कई युवाओं ने तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और सरकार को चेतावनी दी कि उनकी मांगों को जल्दी से जल्दी स्वीकार किया जाए। और आरक्षण को नवीं अनुसूची में डाला जाए वरना कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के आदेशानुसार पूरे राजस्थान में प्रदर्शन किया जाएगा |  कर्नल बैंसला समेत गुर्जर  नेताओं पर अड्डा गांव में किया गये मुकदमों को वापस लिया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने