रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर) जिले के बड़े बांधों में शुमार व उपखंड के सबसे बड़े बांध टोरडी सागर बांध की नहरों को रबी फसल की सिचाई के लिए खोले जाने को लेकर जल वितरण समिति की बैठक गुरुवार को जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में डाक बंगला टोरडी में आयोजित की गई। जिसमे क्षेत्र से बड़ी संख्या में आए किसानों से राय शुमारी करने के बाद 17 नवम्बर को 3 बजे नहरे खोले जाने का निर्णय लिया गया।बैठक में मालपुरा उपखंडअधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा, टोडारायसिंह उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर चेतीवाल, एएसपी गोरधन लाल सोकरिया,डीएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़, सिचाई विभाग के एक्शन गजानन्द सामरिया, एईएन श्रवण कुमावत, जेईएन जयदेव सिंह व कोमल कुमावत, टोरडी सरपंच हेमेंद्र सिंह मौजूद रहे।
