रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर) मालपुर उपखंड के पचेवर कस्बे में जाम की समस्या लाइलाज बन चुकी है। ग्रामीणो ने बताया कि पहले तो किसी बड़े कार्यक्रम व दिन विशेष पर जाम लगता था। अब आए दिन मार्ग जाम लगने से कस्बे की यातायात व्यवस्था बिल्कुल गड़बड़ा गई है। ग्रामीणों को प्रतिदिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पचेवर कस्बे से गुजरने वाले स्टेट हाईवे पर अतिक्रमण होने से आए दिन जाम के हालात बन जाते हैं। राहगीरों, वाहन चालकों को मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ता है। कस्बे के अंदरूनी हिस्से की यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है। सड़कों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने और पुलिस की अनदेखी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार के हालत इतने खराब है कि चौड़ी सड़कें दुकानें खुलते ही सिकुडऩे लगती है। दोनों ओर के दुकानदार सड़कों को ही शोरूम बना देते हैं। आधी से ज्यादा सड़क पर सामान रख दिया जाता है।बाकी सड़क पर दुकानदार और ग्राहकों के वाहन खड़े हो जाते हैं। ऐसे में राहगीरों और वाहन चालकों के हिस्से बमुश्किल एक चौथाई सड़क ही आती है। बाजार क्षेत्र में सुबह से लेकर देर रात यातायात में अवरोध पैदा होने से राहगीर परेशान हैं। कस्बे के व्यस्ततम क्षेत्रों में बड़ा बस स्टेण्ड चौराहा जाने वाले मार्ग से गुजरने से लोग अब कतराने लगे हैं। इस पर मार्ग पर दिन भर जाम लगता है। यहां आने वाले लोग भी सड़कों पर ही गाड़ी खड़ी करके खरीदारी करते हैं। जिससे मार्ग पर सुबह से लेकर रात तक गहमा.गहमी बनी रहती है। इसी बीच यदि कोई चार पहिया वाहन मार्ग पर आ जाता है तो यातायात ठप सा हो जाता है। यह स्थिति दिन में कई बार बन जाती है। पुलिस की अनदेखी की वजह से प्रतिदिन लोग परेशान हैं।
