लोकेश कुमार गुप्ता
चाकसू (सच्चा सागर )चाकसू उपखण्ड़ क्षेत्र के गिरधारीलालपूरा गांव में चने के बीज वितरण में मनमानी का आरोप लगाते हुए सोमवार कोग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण से मिलकर उपखण्ड़ अधिकारी को लिखतें में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया है कि गांव गिरधारीलालपूरा में किसानों को निशुल्क वितरित किए जाने वाले चने के बीज में वितरकों द्वारा मनमानी की जा रही है। इस कारण जरूरतमंद काश्तकारों को बिजाई के लिए बीज नहीं मिल पा रहा है। ज्ञापन ने ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि
गिरधारीलालपुरा में एस.टी.वर्ग के लिए राज्य सरकार द्वारा निशुल्क चने के बीज वितरण किया जाना था जो कि बीपीएल परिवार के किसानों व लघु सीमांत कृषक का वितरण किया जाना था जिसे कृषि प्रवेशक मनोज तथा सहायक कृषि अधिकारी सुमन यादव व अन्य ग्राम पंचायत में पद स्थापित कृषि प्रवेशक दिनेश तीनों कर्मियों की मिलीभगत से प्रभावशाली व्यक्तियों को निशुल्क बीज वितरण कर दिया गया हम लोग शुक्रवार स्व लगातार कृषि कार्यलय चाकसू के रोज चक्कर लगा रहे थे।तो वहां से अधिकारियों ने हम सोमवार को बीज वितरण करने को लेकर बोल कर भेज दिया गया और जब हम सोमवार को बीज लेने कृषि कार्यलय चाकसू पहुँचे तो वहां मौजूद अधिकारी सुमन यादव ने कहा कि बीज तो शनिवार को ही वितरण हो चुका अब निशुल्क बीज नही मिल पायेगा और बीज लेना है।तो राशि जमा करना होगा
ग्राम सेवक मनोज़ से बात करने पर कहते है कि पहले आओ पहले पाओ हमें पता नहीं आगे जाकर बात कर लो हम कुछ नहीं कर सकते हैं। और ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व वर्ष 2018 में कर्मी दिनेश द्वारा बीज को चेहते व्यक्तियों का वितरण किया गया। गिरधारीलालपुरा के बीपीएल सहित आदि काश्तकारों को चने के बीज के लिए भटकना पड़ रहा है। यहां बीज उपलब्ध नहीं होने के कारण बिजाई कार्य प्रभावित हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पैसे वाले लोगों को चना बीज वितरित किया जा रहा है लेकिन बीपीएल व छोटे किसानों को बीज वितरित नहीं किया जा रहा।इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन भेजकर गांव में बीज वितरण करवाने की मांग की है।ग्रामीण कैलाश मीणा, छोटेलाल, लालाराम,कालूराम, बाबूलाल मीणा, धन्ना लाल मीणा, कानाराम मीणा, बनवारीलाल मीणा, रामधन मीणा, पप्पू लाल,सहित आदि ग्रामीणों ने उपखण्ड़ अधिकारी से बीज वितरण व्यवस्था में सुधार करवाने की मांग की गई है।
फ़ोटो केप्सन 01,02, कृषि कार्यलय में कृषि अधिकारियों के पास चेन के बीज के लिए चक्कर लगाते ग्रामीण
