मदन लाल सैनी
पलाई(सच्चा सागर) में भूतेश्वर महादेव विकास सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति कार्यक्रम सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। जिसमे पंडिताचार्य बालकृष्ण शर्मा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कुण्ड़ों में आहुतियां देकर विश्व शांति एवं खुशहाली की कामना की गई। नौ दिवसीय अखंड रामायण पाठ के समापन पर समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सामने पडिंताचार्य बालकृष्ण शर्मा ने समिति अध्यक्ष राजूलाल धाकड, बाबूलाल धाकड, राजेन्द्र प्रसाद गुर्जर, देवेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, रामेषश्वर धाकड ने दम्पतियों सहित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कुण्ड़ों मेंआहुतियां दी। इधर गलवा पेटे में हठीला बालाजी मन्दिर, कचरावता व भाकरवाडी बालाजी मन्दिर व बिजासन माताजी मन्दिर काशपुरिया में नौ दिवसीय अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कुण्ड़ो में आहुतियां दी गई। गौरतलब है कि इस बार कोरोना महामारी को लेकर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। इसके बाद महाआरती उतारकर कन्याओं को प्रसादी ग्रहण करवाई गई।
फोटो केप्सन26 पीएल 01,02,03ग्राम पलाई में भूतेश्वर महादेव विकास सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कुण्ड़ो में आहुतियां देते हुए।
