ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में एक की मौत दो घायल।

 

-ओपी शर्मा


पीपलू (सच्चा सागर) बरोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत डारडातुर्की में रविवार को बाइक और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गयी। घटना में एक की मौत हो गयी जबकि दो घायल हो गये। बरोनी थाना अधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया ग्राम डारडातुर्की बस.स्टेड के पास एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियो के ट्रेक्टर की टक्कर लग गई। घटना में एक व्यक्ति हजारी लाल पुत्र भूरालाल जाती बैरवा उम्र 65वर्ष  निवासी सोदीफल थाना पीपलू की मौके पर ही मौत हो गई। व दो व्यक्ति जगदीश पुत्र हरनाथ सोदीफल, बद्री पुत्र हरनाथ सोदीफल गभीरं घायल हो गये जिन्हें टोंक सहादत अस्पताल मे भर्ती करवाया गया । शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने