- सुरेश फागणा
निवाई (सच्चा सागर) बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को बजरंगदल के सहसंयोजक राकेश खारोल का 28 वा जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया, इस अवसर पर खारोल ने सुबह देव धाम जोधपुरिया में देवनारायण भगवान के दर्शन कर कुशहाली की कामना की, इसके बाद गायों को हरा चारा खिलाया व मछलियों को आटा खिलाया एवं गरीब बस्तियों में जाकर गरीब व अनाथ बच्चों को चप्पल वितरित की है इस अवसर पर खारोल ने अपने जन्मदिन को एतियासिक बनाते हुये पाश्चात्य कुरूति को त्याग कर के भारतीय संस्कृति के तहत पुण्य धर्म करने के साथ मनाने की स्वयं व बजरंगी कार्यकर्ताओं को भी शपथ दिलाई, इस अवसर पर बाबा देव बजरंग दल प्रखंड सह संयोजक नरेश रुस्तम, वार्ड संयोजक गणेश नटवाडा, राजकुमार, सियाराम गुर्जर, नरेश मीणा, रविंद्र सिंह, काना राम अशोक लागडी, नरेश चोधरीआदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

