अलीगढ़ में अज्ञात चोरों ने सुने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व नकदी की पार, - उनियारा पुलिस उपाधीक्षक ने किया घटनास्थल मौका मुआयना, ली घटना की जानकारी - टोंक से आई एफएसएल की टीम ने जुटाए साक्ष्य,

 शिवराज मीना



अलीगढ़/उनियारा, (सच्चा सागर)। अलीगढ़ कस्बे में शनिवार बीती रात्रि को कस्बे के वार्ड़ नम्बर 13 बावड़ी पाड़ा मौहल्ले में स्थित एक सूने मकान में अज्ञात चोरों मकान के कमरों का ताला तोड़कर मकान में रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व हजारों की नकदी आदि चोरी कर ले गए। रविवार की सुबह चोरी की घटना का पता तब चला जब मकान मालिक अपने ससुराल से वापस अलीगढ़ लोटे तो उसे मकान के ताले टूटे मिले तथा कमरों में सामान बिखरा पडा मिला। अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अन्य मकानों की छत से होकर सीधे मकान में घुसकर मकान के कमरोंं का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जबकि मकान के मेन गेट का ताला सुरक्षित लगा हुआ पाया गया। मकान मालिक ने चोरी की घटना की सूचना अलीगढ़ थाना पुलिस को दी। 

सूचना पर अलीगढ़ पुलिस थानाधिकारी शिवजीराम गुर्जर मय पुलिस जाप्ते के मौके पहुँचे तथा चोरी की घटना का मौका मुआयना कर चोरी की वारदात के बारे जानकारी ली। चोरी की घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को मिलने पर उनियारा पुलिस उपाधीक्षक राजेश मलिक ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। चोरी की घटनास्थल का टोंक एफएसएल टीम ने मौका मुआयना कर घटनास्थल के फिंगर प्रिन्ट लेकर घटना के साक्ष्य जुटाए। कस्बे में वार्ड़ नम्बर 13 बावड़ी पाड़ा मौहल्ला निवासी कल्लो पत्नी सलीम खान

केे मकान से अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर कमरों से लाखों रूपये के सोने चांदी के जेवरात व हजारों की नकदी चोरी कर फरार हो गये। मकान मालिक कल्लो बी ने बताया अज्ञात चोरों ने मकान के कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने के दो झूमके व कानों के दो ऐरिन, तीन सोने की चैन, एक अंगूठी, तीन पायजेब की जोड़ी तथा बाईस हजार रुपये की नकदी चुराकर कर फरार हो गए। मकान मालिक कल्लो बी पत्नी सलीम खान निवासी अलीगढ़ ने अलीगढ़ पुलिस थाने में अज्ञात चोरो के खिलाफ मकान का ताला तोड़कर लाखों रूपये के जेवरात व नकदी चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि अलीगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले एक साल के अन्दर पूर्व में भी करीब दो दर्जन चोरियां हो चुकी है, लेकिन अधिकतर चोरियों का खुलासा नहीं होने से दिनोंदिन चोरों के होसले बुलन्द है। लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन गम्भीर नजर नहीं आ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने