सेवानिवृत्ति पर अधिकारियों ने दी भावपूर्ण विदाई

 


लोकेश कुमार गुप्ता



चाकसू (सच्चा सागर )कस्बे के राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय मे  बुधवार  को मेल नर्स  रामप्रसाद जरवाल ,एएनम अरुणा शर्मा ,ओमना सिस्टर, सीनियर लैब टेक्नीशियन  रईस  मोहम्मद सेवानिवृत्त हो गए।डॉक्टर रितुराज मीणा को भी माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया  इस अवसर पर राजकीय   सेटेलाइट चिकित्सालय में आयोजित विदाई समारोह में अधिकारियों ने  भावपूर्ण विदाई दी। उनके कार्यकाल की चर्चा करते हुए उन्हें बेहतरीन, सहज और सरल कर्मचारी बताया। इस दौरान उन्हें स्मृति चिह्न, अंग वस्त्र आदि देकर भावभीनी विदाई दी गई। अस्पताल  प्रभारी डॉक्टर शंकर लाल प्रजापत ने सेवानिवृत्त हुए आयुक्त के बारे में कहा कि वह हमेशा अभिभावक की तरह मार्गदर्शन करते रहे। वह तनाव देने वाले नहीं बल्कि तनावमुक्त करने वाले कर्मचारी रहे। अस्पताल प्रभारी ने  कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। फार्मासिस्ट ओमप्रकाश मीणा ने कहा कि किसी भी राजकीय अधिकारी और कर्मचारी के जीवन में सेवानिवृत्ति शाश्वत सत्य है। सेवा काल में पूर्ण निष्ठा, सुचिता और निष्कलंक कार्यकाल के साथ सेवानिवृत्त होना गौरव का क्षण होता है। अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने मंगलमय जीवन और दीर्घायु की कामना की। अंत में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने ने सबके प्रति आभार जताया।सामुहिक सहभोज के बाद भावभीनी विदाई दी । इस मौके पर ब्लॉक सीएमएचओ सौम्य पंडित, अस्पताल प्रभारी डॉ शंकर लाल प्रजापत, डॉ रितु राज मीणा ,डॉक्टर हंसराज मीणा, डॉ राजेश चौधरी, डॉ रवि चौधरी, डॉक्टर नीलू खन्ना, डॉक्टर सरिता मेहरिया डॉक्टर संगीता जांगिड़, डॉक्टर हरिमोहन मीणा, डॉ कुलदीप मिश्रा कंपाउंडर कमल मीणा, फार्मासिस्ट ओम प्रकाश मीणा सहित अस्पताल का स्टाफ सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने