चाकसू के सवाई माधोसिंह पुरा में सर्वाधिक 93.72 एवं टुटोली पंचायत में सबसे कम 65.41प्रतिशत मतदान। ग्राम देवकिशन पुरा एवं मुरारपुरा ने किया बहिष्कार।

 

लोकेश कुमार गुप्ता




चाकसू (सच्चा सागर)पंचायत चुनाव 2020 के चतुर्थ एवं अंतिम चरण में चाकसू पंचायत समिति के 23 ग्राम

पंचायतों में कुल 87.45 प्रतिशत मतदान एक दो स्थानों पर छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शान्ति पूर्वक सम्पन्न हो गये।निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम चाकसू ओमप्रकाश सहारण के अनुसार ग्राम पंचायत सवाईमाधोसिंहपुरा में सबसे अधिक 93.72प्रतिशत मतदान हुआ। लेकिन दो गांवों के मतदाताओं के बहिष्कार के कारण ग्राम पंचायत टूटोली में सबसे कम 65.41प्रतिशत मतदान ही हो सका। जबकि पंचायतों एवं निकायों के चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करवाने का प्रयास रहता है।

दौनो गांव देवकिशनपुरा एवं मुरारपुरा के ग्रामीणों ने परिसीमन के समय उनकी मूलभूत परेशानी की अनदेखी करने,किसी भी स्तर पर सुनवाई नहीं होने से नाराज़ हो, मतदान का बहिष्कार कर दिया, इसी के चलते टूटोली पंचायत का मतदान प्रतिशत सबसे कम रहा।दौनो गांवों का कहना है कि उनके सबसे नजदीक मूल पंचायत से हटा कर लगभग 10से12किलोमीटर दूरी पर स्थित टूटोली पंचायत से जोड़ कर उनके साथ अन्याय किया गया है।

ग्राम पंचायत चंदलाई में राजपूत महासभा के

जिलाध्यक्ष रामसिंह के पुत्र अनिरुद्ध सिंह ने सरपंच के चुनाव में सर्वाधिक  2041मतो के अंतर से जीत दर्ज कर रिकार्ड कायम किया है। जबकि बडली पंचायत 

की मूलीदेवी ने कड़े संघर्ष में अपने प्रतिद्वंद्वी से सबसे कम 41 मतों के अंतर से जीत दर्ज हासिल की है।

प्राप्त परिणामों के अनुसार आजमनगर से सीतादेवी बाडापदमपुरा से अर्जुन लाल मीणा,बडली से मूली देवी, बरखेडा से कृष्ण कुमार मीना,भोज्याडा से सुनीता देवी , चंदलाई से अनिरुद्ध सिंह, डाहर से शंकरलाल बैरवा,कादेड़ा से।  विमलादेवी गिरधारीलालपुरा से शिवरानी लौधा,

करेडाखुर्द से आशादेवी,कोथून से सोनादेवी, थली से भूरीदेवी ,कुम्हारियावास से रुकमणीदेवी,काठावाला से शंकर गुर्जर ,निमोडिया से पलक जैन , सांवलिया से

अनिता बैरवा,सवाई माधोसिंहपुरा से रामजीलाल यादव, शिवदासपुरा से उदयनारायण मीना , टूंटोली से  राधामोहन शर्मा,सिमलियावास वाटिका से मायादेवी

बुनकर निर्विरोध चुनी गई थी,तामडिया से मुकेश चौधरी,टिगरिया से पूजा बैरवा, तीतरिया से पार्वती

देवी और टूमलीकाबास से कन्हैयालाल शर्मा ने सरपंच पद पर अपनी जीत दर्ज की है।

 ग्राम पंचायत थली में शुरु से ही मतदान की गति धीमी होने की लगातार शिकायतें मिल रही थी‌। कुछ वार्डो में मतदाताओं की संख्या से अधिक मतदान हो गया।सूचना पर एसडीएम ओपी सहारण सहित अन्य

अधिकारी पंहचे एवं स्थिति को संभाला। एसडीएम के अनुसार पंचायत चुनाव के दौरान दूसरे वार्ड के वोटर मत डाल गये,इसके चलते मतदाताओं की संख्या अधिक हो गई। जिसका आवश्यक जांच के बाद समाधान निकाला गया।इसी दौरान अफवाहों के चलते पथराव की घटनाएं हो गई।पुलिस ने अतिरिक्त जाप्ता बुलाकर स्थिति संभाली।कुछ वाहनों के शीशे भी टूट गये। कोथून में भी फर्जी मतदान की अफवाह पर एकबार माहोल खराब हुआ लेकिन सतर्क प्रशासन ने समय रहते हालात पर काबुल पा लिया।स्वामी का बास सहित अनेक स्थानों पर मतदाताओं ने नाम ही मतदाता सूची से गायब मिलने की शिकायते रही।

शान्ति पूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए चुनाव पर्यवेक्षक चित्रकला गुप्ता ने चाकसू क्षेत्र में ही केम्प रखा ,इनके अलावा जिला कलेक्टर अतरसिंह ,

एरिया मजिस्ट्रेट मनीष पोद्दार, घनश्याम शर्मा, डीसीपी मनोज कुमार, एडिशनल डीसीपी अवनीश शर्मा,

एसीपी अर्जुनराम चौधरी, थानाधिकारी ब्रजमोहन कविया, शिवदासपुरा से इन्द्राज मरोडिया, कोटखावदा से मुकेश अग्रवाल, शिप्रापथ से खलील अहमद , श्यामनगर से संतरा मीणा,मय जाप्ते के उपस्थित रहे। 

फोटो -सर्वाधिक मतों से विजयीपुर चंदलाई सरपंच 

अनिरुद्ध सिंह

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने