नारायण सेन को श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल मैं टोंक शहर मंत्री बनने पर टोंक जिला सैन समाज ने दी बधाई

 - राजेश सेन



टोंक (सच्चा सागर)नारायणी धाम पदयात्रा समिति ग्रामीण व शहरी क्षेत्र टोंक व नारायणी माता समाज सेवा संस्था के तत्वाधान में संस्था संचालक नारायण लाल सेन को श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल टोंक मैं शहर मंत्री बनाने की खुशी में टोंक जिला सेन समाज मैं खुशी की लहर आई और इसी खुशी में सभी सेन समाज बंधुओं ने भाजपा शहर मंत्री नारायण लाल सेन का जोरदार स्वागत किया और बधाई दी और इसी उपलक्ष में श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल अध्यक्ष  राजेश शर्मा व शंकर जी विजय महामंत्री का जोरदार स्वागत किया गया और इसी के साथ ही टोंक जिले के महिला सरपंच संजू देवी सेन का सभी महिला मंडल और श्री नारायणी माता समाज सेवा संस्था के सभी कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से माला व शॉल ओढ़ाकर और सेन जी महाराज की तस्वीर भेंट कर के सरपंच साहिबा का सम्मान किया गया,और इसी के साथ ही समिति के सदस्य मान लादू लाल सेन रायपुरिया का भी भाजपा ककोड़ मंडल में उपाध्यक्ष बनाने पर माला साफा व सैन जी महाराज की तस्वीर भेंट करके सम्मानित करते हुए और इसी के साथ ही स्ट्रीट वेंडर कमेटी नगर परिषद टोंक के अध्यक्ष  सीताराम सेन मेहंदवास का भी जोरदार स्वागत किया गया इन सभी पधारे पदाधिकारियों का समिति के सभी कार्यकर्ता , कुंज बिहारी,राकेश सेन गुराई ,मोनू सेन ऊम,सीताराम सैन डारड़ा हिंद,भगवान सैन लवादर,नरेंद्र सैन डोढ़वाड़ी,रामपाल सैन सोनवा,सोनू जी मंडावर,महिला मंडल कार्यकर्ता  दानवेंद्री सैन ,संगीता सेन,बहन संतरा सेन,  मंजु सैन आदि सभी कार्यकर्ताओं ने आदर पूर्वक सभी का सम्मान किया और सभी को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने