रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर) आबकारी विभाग ने मालपुरा उपखंड क्षेत्र के सोडा गांव में बीते दिन देर शाम को अवैध शराब पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोडा से एक आल्टो कार में 25 पेटी अवैध देशी शराब जप्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल कुमार यादव टोंक के निर्देशानुसार आबकारी निरीक्षक सम्पतराज सैन के नेतृत्व में बीते दिन सोडा गांव में नाकाबंदी कर एक आल्टो कार से 25 पेटी अवैध देशी शराब की बरामदगी की गई। इस दौरान कार चालक मौका देख कार छोड़कर भागने मे कामयाब रहा। कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग के जमादार लक्ष्मण सिंह व भंवर सिंह, कैलाश चंद व श्योराज मौजूद रहे।
