- आशाकिशन कसाणा
बरोनी(सच्चा सागर)। टोंक जिले की बरोनी पुलिस ने हथकढ़ शराब पर कार्यवाही करते हुए 10 लीटर हथकढ़ शराब जप्त की है। बरौनी थाना अधिकारी कैलाश विशनोई ने बताया जामडोली से बहड़ आने वाले रोड की तरफ का कालोदा की ढाणी की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर अवैध हथकढ़ शराब करीब 10 लीटर एक प्लास्टिक की जरीकेन जप्त की गई व मुलजिम को गिरफ्तार कर राजस्थान आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया। वही मौके पर करीब 100 लीटर लाहान व एक चाकू शराब भट्टी को नष्ट किया गया है।
