लोकेश कुमार गुप्ता
चाकसू (सच्चा सागर) चाकसू थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश घर के बाहर बैठी एक महिला की चेन तोड़कर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की पुरी जानकारी ली। पीडित मोहनी देवी के बयानों के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास चोरो को खंगालने में लगी हुई है।पिडित महिला मोहनी देवी के अनुसार स्टेट बैंक के पास वार्ड नं 10 निवासी ने बताया शाम के 6.30बजे बाइक सवार दो लड़के आए और बाइक सवार युवक थोडा आगे जाकर खडा हो गया ।ओर दुसरा 22साल का युवक महिला के पास आकर किसी का पता पुछने लगा ।पता बताते वक्त महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ ले गए।पिडित महिला ने उस युवक को कस के पकड़ लिया ।ओर काफी संग्रस करते रोड़ पर घिसटे हुऐ ले गया ।जबरदस्त शोर मचाने पर युव ने छिना छपटी करने पर महिला ने उस के बुरसेट ,हाथ घड़ी ,हेलमेट ,जैब मे रखे पैसे छोडकर मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया।चिल्लाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही बाइक सवार बदमाश तेजी से बाइक को दौडाते हुए आंखों से ओंझल हो गए। फिलहाल पुलिस ने मौका मुआवना कर जांच शुरू कर दी है।फिलहाल पिडित महिला ने थाने मे रिपोर्ट दर्ज नही कराई है
