कोथून पंचायत के विकास व खुशहाली में हम साथ-साथ: विधायक सोलंकी* विधायक सोलंकी से मिले कोथून पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच व पंच समाजसेवी रामप्रसाद सांवरा के नेतृत्व में चाकसू विधायक सोलंकी ने की नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मुलाकात जनप्रतिनिधियों ने जताया आभार तो विधायक ने खुले दिल से दी शुभकामनाएं

 


लोकेश कुमार गुप्ता





चाकसू (सच्चा सागर )चाकसू विधानसभा की ग्राम पंचायत कोथून से नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच व वार्ड पंचों की  नवगठित कार्यकारिणी मंगलवार को सुबह समाजसेवी रामप्रसाद चौधरी"सांवरा" के नेतृत्व में चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी से मिलकर उनका आभार जताया। 

 इस दौरान विधायक सोलंकी ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत कोथून के विकास व खुशहाली के लिए वे हमेशा तैयार रहेंगे। हर नागरिक को राज्य सरकार की योजनाओं के सभी लाभो से जोडा जाएगा। कोथून पंचायत क्षेत्र के विकास के मामले में कोई कमी नहीं आएगी।  इस दौरान विधायक सोलंकी ने कहा कि " कोथून पंचायत तो मेरी आत्मा में बसता है। पढे-लिखे और सक्षम नागरिकों के इस गांव में हर नागरिक जागरूक और समझदार हैं। आमजनता ने स्वविवेक से ही समाजसेवी रामप्रसाद सांवरा के नेतृत्व में सोना देवी को पंचायत का मुखिया चुना है। यह सब कुशल नेतृत्व, समाजहितैषी सोच और बदलाव का ही नतीजा है कि चाकसू विधानसभा क्षेत्र की बहुत बडी ग्राम प़ंचायत कोथून के नागरिकों ने सोना देवी को अपार जनसमर्थन दिया। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कोथून के विकास और हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं दिलाने में कोई कसर नहीं छोडी जाएगी। कोथून पंचायत के विकास व खुशहाली में मै भी आपके साथ-साथ ह़ू। "

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने