लोकेश कुमार गुप्ता
चाकसू (सच्चा सागर) लगभग पांच महिने से सभी मैरिज गार्डन बंद पड़े हैं।कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने के लिए सभी शादी ,समारोह लगभग बंद कर दिए गये। ऐसे समारोहों से संबंधित सभी कारोबार टेंट,गार्डन, हलवाई, केटरिंग,घोडी-बाजा,डीजे साउंड ,फोटोग्राफी सहित लगभग एक दर्जन काम धंधे बंद हो गये।इनसे जुड़े हजारों परिवारों के लाखों की संख्या में लोग बेरोजगारी के मारे सड़कों पर आ गये।सरकार की तरफ से मात्र 50अथवा 100लोगो के ऐसे शादी ,समारोहों में शामिल होने की अनुमति दी जा रही है।
टेण्ट किराये पर देने वाले एवं इससे जुड़े परिवारों के सामने आर्थिक परेशानी खड़ी हो गई।घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है।चाकसू टेण्ट व्यवसायी,लाइट-डेकोरेशन,डीजे-साउण्ड,केटरिंग एवं हलवाई का काम करने वाले सभी लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल उपखंड अधिकारी चाकसू से मिला। अध्यक्ष श्याम शरण कूलवाल एवं मंत्री राजेन्द्र शर्मा ने एसडीएम ओ पी सहारण को संघ की समस्याओं से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम लिखित एक ज्ञापन दिया।ज्ञापन में शादी-समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में छूट देने की मांग की गई है।साथ ही आर्थिक पैकेज एवं किसान क्रेडिट कार्ड की तरह सेवा क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाने की भी मांग की गई है। इस अवसर पर टेण्ट डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम शरण कुलवाल, मंत्री राजेन्द्र शर्मा, बाबु लाल यादव, मुकेश गुर्जर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
फोटो -चाकसू टेण्ट डीलर्स एसोसिएशन ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन।
