लोकेश कुमार गुप्ता
चाकसू (सच्चा सागर) चाकसू नगरपालिका क्षेत्र में मनोहरा तालाब के दक्षिणी किनारे पर कोटखावदा रोड के उत्तरी दिशा में लगवा एक बेहतरीन आवासीय कालोनी का हुडको के सहयोग से वर्ष 1993-94 में अस्तित्व में आई । जरुरतमंद गरीब एवं बीपीएल परिवारों को 73 भूखण्ड लाॅटरी सिस्टम से एवं 43
भूखण्ड खुली निवासी बोली से बेचें गये।
योजना के तहत प्रर्याप्त चोड़ी सड़कें, नालियां,पार्क
पेयजल के लिए अलग से पानी की टंकी , सार्वजनिक लाइटें आदि सभी सुविधाएं निर्धारित अवधि में पूरी हो गई। मकान बन गये।वर्ष 2011में पुनः 67 प्लाटो की तथा2017 में कुछ भूखण्डो की नीलामी कर करोड़ों की आमद नगरपालिका ने अर्जित कर ली।
कालोनी में निवास कर रहे लोगों का मानना था कि उनकी कालोनी का अब समुचित विकास हो सकेगा।
समय के साथ सभी नालियां एवं सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पार्क लगभग उजाड़ हो गया। आसपास गंदा पानी एकत्रित होकर अनेक प्रकार के हानिकारक जीव-जंतु वह कीड़े मकोड़ों के साथ जहरीले जानवरों की समस्या खड़ी कर रहा है। सार्वजनिक रोड लाइटें भगवान भरोसे जल रही है।
इस अवधि में पार्षद भी खड़े हुए लेकिन कालोनी के विकास को लेकर सभी नकारा साबित हुए।
कालोनी निवासी रंगलाल मीणा, रघुनंदन शर्मा,विनोद राजोरिया,एस एन चौधरी,सहित अनेक लोगों ने ही बड़े ही निराशा भरे शब्दों में अपना दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही एवं अनदेखी के साथ साथ जनप्रतिनिधियों की घोर उपेक्षा के चलते इस बहुत ही पाॅश एवं बेहतरीन
आवासीय कालोनी के हालात बद से बद्तर होते जा रहे हैं।लोगों को अब केवल और केवल वर्तमान विधायक से अवश्य कुछ आशा है लेकिन अभी तक उनका ध्यान इस आवासीय कालोनी की तरफ आने ही नहीं दिया गया ऐसा लोग मान रहे हैं।
फोटो -चाकसू की आवासीय कालोनी आईडीएस एमटी में भरा पानी,टूटी सड़कें
