सरकार की करनी एवं कथनी मंे बडा फर्क --ःः अंकुर गुप्ताःः-- भ्रष्टाचार चरम पर , सुनने वाला कोई नही

 - सुरेश फागणा


निवाई(सच्चा सागर)भाजपा के शहर मंडल के अध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार की करनी एवं कथनी में बडा फर्क हैं। जहा एक और सरकार  कहती हैं कि किसी को भूखा नही सोने दिया जाएगा । वही लोगों को कोरोना संकट के चलते दो जूण की रोटी के लिए जुगाड के लिए तरस रहा हैं। वही नौकरशाह प्रत्येक क्षेत्र में निरंकुश होकर आमजन का कभी अतिक्रमण हटाने के नाम पर तो कभी किसी प्रकार उत्पीडन कर रही हैं। भाजपा इसे कतई बर्दाश्त नही करेगी। भ्रष्ट नौकरशाह एवं नेताओं का आईना दिखायेगी ।

भाजपा शहर मंडल के अध्यक्ष बने अंकुर गुप्ता ने इस संवाददाता को बताया कि आज कोरोना वैश्विक वायरस के चलते प्रत्येक वर्ग आहत हैं, परेशान हैं, जिनमें मजदूर, गरीब के हालात इतने नासाज हैं कि उन्हे अपना एवं अपने परिवार के लिए दो जूण की रोटी का जुगाड करपाना मुश्किल हो रहा हैं। नौकरशाह निरंकुश होकर आमजन का उत्पीड़न कर रहे हैं। सरकार जनप्रतिनिध आमजनता को भगवान भरोसे छोड अज्ञातवास काट रहे हैं। आखिर में आमजन अपनी पीड़ा किससे कहे ताकि वो पीड़ा मुक्त हो जाए।

अंकुर गुप्ता ने कहा कि कोरोना संकट के कारण सब के व्यापार धंधे चौपट हो गये हैं। दुकाने खोलते हैं पर खरीददार ही नही हैं। ऐसे में दुकानों का लाईट का बिल भी जेब से भरना पड रहा हैं। इघर विद्युत विभाग भी बेरहम बन बेलगाम हो उपभोक्ताआंे को बिल भेज रहा हैं। वही पालिका में अतिक्रमण हटाओं के अभियान के तहत लोगों के रोजगार छीनने पर तुला है। सरकारी महकमों का हालात इतने नासाज हो गये हैं कि गरीब की कोई सुनने को तैयार नही है।

गुप्ता ने बताया कि अब तो सरकारी कर्मचारी भी सरकार के दोगले निर्णय एवं हिटलरशाही से परेशान हो गये जहां उनके मना करने के बाद भी उनके वेतन से कोरोना के नाम पर वेतन काटा जाने लगा है। निवाई में सभी सरकारी महकमो भ्रष्टाचार चरम पर हैं । जिनमें पंचायत समिति नरेगा एवं गार्ड ठेका ,नगर पालिका में विभिन्न निर्माण कार्य ,कृषि उपज मंडी 22 दुकानों सहित  मंडी के सुरक्षा में लगे गार्डो के ठेके के भ्रष्टाचार तो जग जाहिर हो चुके हैं । इसके अतिरिक्त कोई ऐसा महकमा नही हैं जहां भ्रष्टाचार नही हैं। उन्होने सरकार को चेताया हैं कि आमजन का उत्पीडन बंद नही किया तो भाजपा चुप नही बैठेगी तथा भाजपा पोल खोल कार्यक्रम आयोजित कर ऐसे लोगों को बेनकाब करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने